सिल्क्यारा: सरकार कर रही सिर्फ वाह-वाही लूटने का काम: आर्य

Prashan Paheli
देहरादून: प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि  सिलक्यारा में सरकार जिन मोर्चो पर काम करने का दावा कर रही है, वह धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहे हैै। बस मजदूरों की फोटो और वीडियो जारी कर सिर्फ वाह-वाही लूटने का काम किया जा रहा है। सिलक्यारा में धरातलीय निरीक्षण के पश्चात यह बात बुधवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने एक प्रेस वार्ता में ने सरकार के राहत बचाव कार्यो पर सवालिया निशान लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार जिन मोर्चो पर कार्य करने का दावा जोर शोर से कर रही है वह धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहे है। बस मजदूरों की फोटो जारी कर वाह वाही लूटी जा रही है। जबकि प्राथमिकता उन्हे बचाने की होनी चाहिए थी। उन्होने राहत बचाव कार्य में लगे कर्मिकों की सराहना करते हुए कहा कि वह ईश्वर से प्राथना करते है कि सभी फंसे हुए मजदूरों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाये। इस दौरान उनके साथ उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनीष राणा, मनोज रावत, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Next Post

आयकर विभाग की टीम ने उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के चांसलर के ठिकानों पर मारा छापा

देहरादून: बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने  उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉक्टर जितेंद्र जोशी के ठिकानों पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम सुबह से ही डेरा डाले हुए है। मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम अनुराग चैक के पास पर्ल हाइट […]

You May Like