गंगटोक: मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने ‘अग्निपथ योजना’ की सराहना करते हुए घोषणा की है कि सेना में चार साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद सिक्किम सरकार विभिन्न पुलिस सेवाओं में अग्निवीरों की सीधी भर्ती करेगी।
मुख्यमंत्री तमांग ने कहा कि ‘अग्निपथ योजना’ शुरू करने का निर्णय सराहनीय है। यह योजना पिछले दो वर्षों में सशस्त्र बलों की कमी को दूर करेगी और हमारे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खोलेगी। उन्होंने घोषणा की है कि सिक्किम सरकार राज्य के अग्निवीर को सेना में चार साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद विभिन्न पुलिस सेवाओं में सीधी भर्ती करेगी।
मुख्यमंत्री ने इस योजना और दूरदर्शी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से रक्षा प्रणाली मजबूत होगी और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।