समीक्षा अधिकारी संघ ने एसीएस सचिवालय प्रशासन से कम्प्यूटर सहायकों, सहायक समीक्षा अधिकारियों की पदोन्नति हेतु शिथिलता दिये जाने के सम्बंध मे मुलाकात की

Prashan Paheli

देहरादून ।उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने आज पुनः अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन से कम्प्यूटर सहायकों, सहायक समीक्षा अधिकारियों की पदोन्नति हेतु शिथिलता दिये जाने के सम्बंध मे मुलाकात की।अपर मुख्य सचिव  ने प्रकरण के सम्बन्ध में उचित आश्वासन दिया एवं तत्काल प्रशासकीय विभाग को पत्रवाली मे प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ।

संघ के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली एवं उपाध्यक्ष राजेन्द्र रतूडी ने नियमावली के सम्बंध मे अवगत कराया कि सचिवालय समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी नियमावली 2004 के भाग-आठ नियम -26 मे वर्णित व्यवस्था, सेवा शर्तो मे शिथिलता, जहा राज्य सरकार का समाधान हो जाय, कि सेवा की शर्त को विनियमित करने वाले किसी नियम के प्रवर्तन से किसी विशिष्ट मामले मे अनुचित कठिनाई होती है वंहा उस मामले मे लागू नियमों मे किसी बात के होते हुए भी आदेश द्वारा उस नियम की अपेक्षाओं को उस सीमा तक ओर ऐसी नियमों के अधीन रहते हुए जिन्हें वह मामले मे न्यायसंगत रीति से कार्यवाही करने के लिए आवश्यक समझे अभिमुक्त या शिथिल कर सकती है के सम्बंध मे संघ द्वारा अन्य विभागों मे पदोन्नति मे शिथिलता के माध्यम से शिथिलीकरण से लाभान्वित कार्मिक के साक्ष्य उपलब्ध कराये गये।

संघ के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र रतूडी ने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त 13 पृष्टों की सूचना से विदित है कि उतराखणड नागरिक, उपभोक्ता मामले विभाग, मे उप विपणन अधिकारी, श्री नरेश सेमवाल को 30 अप्रैल 2020 के द्वारा विपणन नियमावली 2013, के नियम -28, सेवा शर्तो मे शिथिलता प्रदान करते हुए कार्मिक विभाग द्वारा शिथिलीकरण दिया गया। तदोपरान्त उक्त अधिकारी को मुख्य विपणन अधिकारी लेवल -13 के पद पर पदोन्नति की गयी।

संघ अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा अपर मुख्य सचिव ने प्रकरण के सम्बन्ध में उचित आश्वासन दिया एवं तत्काल प्रशासकीय विभाग को पत्रवाली मे प्रस्तुत करने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि पदोन्नति से वंचित कम्प्यूटर सहायकों को लाभ दिलाये जाने हेतु संघ लगातार सक्षम अधिकारियों पर दबाव बनाये हुए है।

Next Post

मुख्यमंत्री ने किया आपदा प्रबंधन केन्द्र का निरीक्षण

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन प्रबंधन केन्द्र का निरीक्षण कर प्रदेश में आपदा की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं आपदा से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेने के साथ ही आपदा से सम्बन्धित सूचना संकलन, प्रेषण एवं जनपदों से समन्वय आदि […]

You May Like