श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे

Prashan Paheli

देहरादून: उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल की सुबह सात बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। टेहरी राजदरबार नरेंद्र नगर में गुरूवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना पश्चात विधि विधान से कपाट खुलने की तिथि तय हुई। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल प्रात सात बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे।

Doors of Badrinath Temple Opens for Devotees with Rituals and Chantingउन्होंने कहा कि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा के लिए 12 अप्रैल की तिथि निश्चित हुई है। इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित श्री बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।

Next Post

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्कूल जनजातीय मामलों के मंत्रालय की झांकी का रहा आकर्षण 

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड के दौरान बृहस्पतिवार को जनजातीय मामलों के मंत्रालय की झांकी में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के माध्यम से दूरदराज के जनजातीय क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों को दर्शाया गया। झांकी […]

You May Like