देहरादून: उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल की सुबह सात बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। टेहरी राजदरबार नरेंद्र नगर में गुरूवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना पश्चात विधि विधान से कपाट खुलने की तिथि तय हुई। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल प्रात सात बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा के लिए 12 अप्रैल की तिथि निश्चित हुई है। इस अवसर पर टिहरी राजपरिवार सहित श्री बदरी-केदार मंदिर समिति, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।