शुष्क सर्दी से बढ़ा बिमारियों का खतरा

Prashan Paheli
देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ों में भीषण ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी से लोगों की परेशानी में इजाफा हो गया है। वहीं, मैदानी इलाकों में हल्की चलती हवा से भी सर्द चुभन सा अहसास हो रहा है। मैदानी इलाकों में शुष्क सर्दी का अहसास हो रहा है। इससे बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ा हुआ है। सर्दी बढ़ने के बाद इससे निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं। देहरादून में लगातार तापमान में गिरावट हो रहा है। यहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है। हल्की पछुआ हवाओं के कारण मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Next Post

बर्फबारी ने रोकी बद्रीनाथ महायोजना के कार्यों की राह

गोपेश्वर: बद्रीनाथ धाम में हो रही बर्फबारी ने मास्टर प्लान के तहत चल रहे महायोजना के कार्यों की राह रोक दी है। बद्रीनाथ महायोजना का कार्य देख रहे लोनिवि के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी का कहना है बर्फबारी के चलते धाम में बीते दो दिन से निर्माण कार्य नहीं हो […]

You May Like