शुभमन गिल-चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया को संभाला, स्कोर 100 के पार

Prashan Paheli
अहमदाबाद:  भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ) का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने तीसरे दिन (11 मार्च) बिना विकेट गंवाए 36 रन से आगे खेलना शुरू किया। शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी क्रीज पर है। भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में एक विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 129/1 भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को लंच तक एक विकेट पर 129 रन बनाए। भारत इस तरह से अभी ऑस्ट्रेलिया से 351 रन पीछे है। भारत ने पहले सत्र में कप्तान रोहित शर्मा (35) का विकेट गंवाया जिन्हें मैथ्यू कुहेनमन ने आउट किया। लंच के समय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 65 और चेतेश्वर पुजारा 22 रन पर खेल रहे थे। टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप हो गई है। भारत का स्कोर 127/1 है। शुभमन गिल 64 और चेतेश्वर पुजारा 21 रन बनाकर नाबाद हैं। कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैथ्यू कुहनेमन ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। रोहित ने गिल के साथ 126 बॉल पर 74 रन की ओपनिंग साझेदारी की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे कर लिए हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव। ऑस्ट्रेलियाई टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लायन।
Next Post

सीएम धामी ने की जेपी नड्डा और अजीत डोभाल से मुलाकात

नई दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। राजधानी दिल्ली यात्रा पर आए हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात […]

You May Like