जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना संबंधी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। गहलोत ने चेताया कि एसओपी व प्रोटोकॉल की पालना नहीं हुई तो संक्रमण के फिर बढ़ने का खतरा है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के लिए स्कूलों में पढ़ाई बुधवार को फिर शुरू हो गई। इन कक्षाओं के लिए सरकारी और निजी स्कूल चार महीने से भी अधिक समय तक बंद रहने के बाद खुले हैं। गहलोत ने ट्वीट किया, “राज्य में शैक्षणिक संस्थान खोल दिए गए हैं।
कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से शैक्षणिक संस्थान बंद होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। यह सभी की जिम्मेदारी है कि शिक्षण संस्थानों के संचालन के लिए जारी की गई एसओपी की सख्ती से पालना करें।” उन्होंनेघ् कहा, “यदि एसओपी व कोरोना प्रोटोकॉल की पालना नहीं हुई तो पुनः संक्रमण बढ़ने का खतरा है इसलिए पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य का भी उचित ध्यान रखें एवं सख्ती से प्रोटोकॉल व एसओपी की पालना सुनिश्चित करें। सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं।”
शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कक्षाओं में एक बार में 50 प्रतिशत छात्रों की संख्या की अनुमति है और सभी व्यवस्थाएं कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार की जानी हैं।