वैश्विक स्तर पर हैजा का जोखिम बहुत अधिक, अफ्रीका और पश्चिम एशियाई देश सबसे ज्यादा प्रभावित : डब्ल्यूएचओ

Prashan Paheli
जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि वैश्विक स्तर पर हैजे के खतरे का आकलन प्रकोपों की संख्या में वृद्धि और उनके भौगोलिक विस्तार के कारण बहुत अधिक है। यहां जारी एक बयान में डब्ल्यूएचओ ने कहा, संसाधनों की वैश्विक कमी के कारण कई एक साथ प्रकोपों ​​का जवाब देने की समग्र क्षमता पर दबाव बना हुआ है। इसमें मुंह से दिए जाने वाले हैजा के टीके की कमी के साथ-साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा कर्मियों पर अत्यधिक दबाव भी शामिल है, जो कि एक ही समय में कई रोग प्रकोपों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों से निपट रहे हैं। डब्लयूएचओ वर्तमान स्थिति के आधार पर इसके वैश्विक स्तर पर जोखिम का आकलन बहुत अधिक करता है। बयान में यह बताया गया है कि 20 मार्च तक 24 देशों में हैजा फैलने की रिपोर्ट है। संगठन के अनुसार हैजा के प्रकोप से प्रभावित अधिकांश देश अफ्रीका और पश्चिम एशियाई देश हैं।
Next Post

यूक्रेन में एक बार फिर आग की बारिश

कीव: रूस की सेना ने एक बार फिर यूक्रेन पर हमला कर दिया है. बुधवार तड़के इसने रिहायशी इलाकों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। गौरतलब है कि ये हमले जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के यूक्रेन से और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के रूस से जाने के […]

You May Like