लोग कांग्रेस के शासन से तंग आ चुके है: अरुण सिंह

Prashan Paheli

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह ने सोमवार को विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा उपचुनाव में दोनों विधानसभा सीटों वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावाद (प्रतापगढ) से जीत हासिल करेगी।

उदयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह ने सोमवार को राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर विकास ठप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग कांग्रेस के शासन से तंग आ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों ने महसूस किया कि पिछली भाजपा सरकार में विकास के व्यापक कार्य किए गए थे, लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार में कोई काम नहीं हुआ है। प्रतापगढ जिले के धरियावाद विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोंधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार जनता कांग्रेस को आईना जरूर दिखायेगी।

सिंह ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा उपचुनाव में दोनों विधानसभा सीटों वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावाद (प्रतापगढ) से जीत हासिल करेगी। भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार ने जनता से कई वादे किये, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि धरियावाद विधानसभा में इस बार भी आदिवासी भाई-बहन झूठे वादे करने वाली कांग्रेस सरकार के बहकावे में नहीं आएंगे।

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के खिलाफ अत्याचार चरम पर है, लेकिन राज्य सरकार आदिवासियों को विकास की मुख्यधारा से जानबूझकर दूर कर रही है और महज वोट-बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 30 अक्टूबर को होगा और मतगणना दो नवंबर को होगी।

Next Post

स्वरोजगार से संवरेगी पहाड़ों की आर्थिकी : डा. रावत

थलीसैण। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा धन सिंह रावत थलीसैण विकास खंड मुख्यालय में दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख धनराशि के चैक वितरित किए। इसके अलावा राजकीय आदर्श विद्यालय थलीसैण में नवनिर्मित कक्षा कक्षों का भी लोकार्पण […]

You May Like