लिगामेंट इंजरी रिक्वरी के लिए ऋषभ पंत को मुबंई किया शिफ्ट

Prashan Paheli
देहरादून: क्रिकेटर ऋषभ पंत को लिगामेंट इंजरी के उपचार के लिए मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है। कार दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। लेकिन उनके शरीर के कुछ हिस्सों में अभी भी दर्द और सूजन है। जिसके लिए उन्हें पेन मैनेजमेंट थेरेपी दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेटर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भेजा गया है। बीसीसीआइ ने इसके लिए सहमति दे दी है। इधर, ऋषभ पंत के सड़क हादसे को लेकर अभी भी कई सवाल उठ रहे हैं। एनएचएआई की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर हादसे के वक्त सड़क पर कोई बड़ा गड्डा नहीं था। इससे हादसे के कारणों की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है। ऋषभ की कार डिवाइडर से क्यों टकराई। इसे लेकर अलग-अलग बयान आए हैं। बता दें कि पुलिस ने नारसन चौकी में खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार को पन्नी से ढक दिया है। दरअसल, ऋषभ पंत की कार को देखने के लिए स्थानीय लोग और छात्र पहुंच रहे हैं। कोई कार के फोटो ले रहा है तो कोई सेल्फी ले रहा है। बताया जा रहा है कि बेवजह कार को देखने आ रहे लोगों के चलते पन्नी ढकी गई है।
Next Post

ऋषभ पंत को लाया गया मुंबई, सर्जरी के लिए तैयार, बीसीसीआई ने दी जानकारी

नई दिल्ली:  भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को कहा कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ‘लिगामेंट की चोट की सर्जरी कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं’ जिसके कारण वह अनिश्चित काल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो जाएंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि […]

You May Like