लाखों की चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Prashan Paheli

देहरादून: पटेलनगर पुलिस ने घर में घूसकर धोखे से की गयी एक बडी चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के माल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाने में बीना चड्ढा पत्नी जोगिन्दर पाल निवासी पटेलनगर ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि  08 सितंबर को सुबह लगभग 11.00 बजे वह और उसके पति जोगिन्दर पाल चट्टा अपने निवास जो कि 239 पटेल नगर पूर्वी रामलीला मैदान के सामने अपने घर पर मौजूद थे। एक अज्ञात व्यक्ति उनका पता पूछते हुए हमारे घर आया । उस अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम संजय खुराना निवासी ऋषिकेश बताया।

उसने बताया कि  उसकी ऋषिकेश में दो दुकाने है और किराए पर दे रखी है। वह अपने भाई की शादी के लिए कुछ सोने के जेवरात खरीदने आया है, वह भी कनाडा में में परमनेन्ट रेसिडेन्ट है और उनके बेटे को जानता है और वह आभूषणों के डिजाइन अपनी माता को दिखाना चाहता है। माताजी बाहर से आ रही है उनको आप देखो। ऐसा कहकर मेरे पति उनको ढूँढने बाहर चले गए। मैने अपने जेवर और सोने की दो चौन 02 अंगूठी एवं दो कडे जो कि 72.5 ग्राम वजन के थे हमने उसे दिखाए। इसपर मैं उसके लिए चाय बनाने के लिए कीचन में चली गयी। जब मेरे पति से उसके बारे में बाहर से आकर मुझे पूछा। जब तक हमारी समझ में कुछ आता वह पीछे के रास्ते से फरार हो चुका था। इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गयी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी उसमें दिखाई दे गया। उसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए सक्रिय हो गयी। इस दौरान  मुखबिर से जानकारी मिली कि जिनकी आपकों तलाश है वह बल्लीवाला फ्लाईओवर के नीचे देखे गए है।

पुलिस ने मौके पर पंहुचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया। आरोपियों के नाम राजेश कुमार पुत्र कुलवन्त राम निवासी कैथल अमर दीप पुत्र गुरु दयाल सिंह निवासी, करनवाल हरियाणा व कबीर पुत्र सुरजीत सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी करनाल हरियाणा बताया जा रहा है। पुलिस अपराधियों के इतिहास को खंगाल रही है।

Next Post

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम प्रदेशभर मे आयोजित करेगी भाजपा

देहरादून: भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम  श्सेवा पखवाड़ेश् को प्रदेश में भी व्यापक स्वरूप में मनाने जा रही है। जिसके लिए तय सांगठनिक जिम्मेदारियों के साथ श्मेरी माटी मेरा देशश् एवम बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर भी पत्रकार वार्ता में विस्तार से जानकारी दी गई। […]

You May Like