राष्ट्रपति का गाना गाते वीडियो वायरल, देखें वीडियो

Prashan Paheli
फ्रांस: फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों इस वक्त लोगों के निशाने पर हैं. पेंशन सुधारों के कारण कहीं उन पर हमले हो रहे हैं, तो कहीं उनके खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं. देश के तमाम हिस्सों में भीषण विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. यहां पुलिस स्टेशनों को आग के हवाले किया जा रहा है. इन सबके बीच मैक्रों गाना गाते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उन पर खूब भड़क रहे हैं. राष्ट्रपति को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. मैक्रों ने पेंशन सुधारों को लेकर टेलीविजन पर संबोधन दिया था. इसके बाद से देश में दंगे भड़क गए. ऐसे में 45 साल के राष्ट्रपति ने लोगों को शांत कराने की कोशिश में देश का पारंपरिक गाना गाया. शुरुआत में लोगों को इस पर यकीन नहीं हो रहा था. उन्हें लगा कि वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है. लेकिन बाद में मैक्रों के करीबी लोगों ने कहा कि यह असली है. एएफपी का कहना है, ‘राष्ट्रपति अपने भाषण (सोमवार शाम) के बाद पत्नी (ब्रिगेटी मैक्रों) के साथ कुछ वक्त बिता रहे थे. तभी इन्हें कुछ युवाओं का ग्रुप मिला, जो गाना गा रहा था… तो वह भी पेयरीनीज (माउंटेन रेंज) में उन लोगों के साथ गाना गाने लगे.’ वीडियो रात के वक्त रिकॉर्ड किया गया, जिसमें मैक्रों अपने फोन से लिरिक्स पढ़कर गाना गाते हुए दिखाई दिए. वीडियो को सबसे पहले प्रोजेट कांटो नाम के ऑर्गेनाइजेशन ने फेसबुक पर पोस्ट किया था. इससे पहले भी मैक्रों ने 2022 में यही गाना गाया था.
🤮France’s President Macron seen singing in the streets after pension reforms address pic.twitter.com/rAuHQjWeVH— Truthseeker (@Xx17965797N) April 18, 2023
Next Post

गौरी भवन के समीप से संदिग्ध परिस्थितियों में श्रद्धालू ने लगाई छलांग, घायल

उधमपुर:  श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों को आए श्रद्धालु ने गौरी भवन के पास पहुंचते ही संदिग्ध परिस्थितियों में खाई में छलांग लगा दी लेकिन समय रहते श्राइन बोर्ड कर्मियों व सफाई कर्मियों द्वारा उसे बाहर निकालकर भवन स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती करवाया गया है, यहां पर […]

You May Like