रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद

Prashan Paheli

नैनीताल:अगले बीस दिनों तक आप रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नैनीताल-हल्द्वानी मुख्य मार्ग पर वाहन नहीं दौड़ा पाएंगे हलांकि अन्य मार्गों से यात्रा पूरी की जा सकती है। दरअसल नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर हनुमानगढ़ी से रूसी बाईपास तक सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था।

यह बीते दिनों बारिश के चलते रोक दिया गया था। परियोजना प्रबंधक नीरज उपाध्याय ने बताया कि हनुमानगढ़ी से रूसी तक लाइन बिछाने के लिए बुधवार रात से काम फिर शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते अगले 20 दिनों तक रात आठ से सुबह सात बजे तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि रात में 8 बजे से सड़क पर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। शहर में सीवर ट्रीटमेंट परियोजना के तहत हनुमानगढ़ी से रूसी बाईपास तक सीवर लाइन बिछाने का कार्य फिर शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी लोग कालाढूंगी रोड व भवाली रोड से हल्द्वानी या अन्य स्थानों को जा सकते हैं।

Next Post

आज का पंचांग, 15 सितंबर 2023

भाद्रपद कृष्ण पक्ष अमावस्या, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 (शोभकृत संवत्सर), श्रावण। अमावस्या तिथि सुबह 07:09 बजे तक उपरांत प्रतिपदा। सूर्योदय – 6:17 AM सूर्यास्त – 6:27 PM चन्द्रोदय – Sep 15 6:15 AM चन्द्रास्त – Sep 15 6:50 PM 15 September 2023 के सूर्योदय, सूर्यास्त, तिथि, […]

You May Like