यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: आज मुंबई जाएंगे सीएम योगी, घरेलू मिलने से मुलाकात करेंगे

Prashan Paheli
लखनऊ:  यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विदेशी निवेशकों को साधने के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ घरेलू निवेशकों को यूपी में निवेश के लिए प्रेरित करेंगे। आज सीएम योगी मुंबई के लिए रवाना होने जहां कल कई घरेलू निवेशकों से वो मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री 5 जनवरी से 23 जनवरी तक देश के 7 के अलग-अलग शहरों में रोड शो कर यूपी की ब्रांडिंग करेंगे और इन्वेस्टर्स को आमंत्रित करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुंबई का दौरा करेंगे, जहां कल यानी 5 जनवरी को मुंबई में रोड शो करेंगे। मुंबई दौरे के दौरान सीएम योगी देशी निवेशकों को साधने के लिए न केवल रोड शो करेंगे, बल्कि उद्योगपतियों और फिल्म जगत से जुड़े लोगों से मुलाकात भी करेंगे। इतना ही नहीं, कल सीएम योगी मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन भी करेंगे, साथ ही महालक्ष्मी मंदिर में भी दर्शन का प्लान है।
Next Post

घने कोहरे व ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी,हरिद्वार में येलो अलर्ट जारी

देहरादून: प्रदेश में ठंड बढ़ती ही जा रही है। पहाड़ से मैदान तक ठिठुरन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है। वहीं देहरादून और मसूरी समेत कुछ इलाकों में हल्की धूप है। हरिद्वार में भी मौसम विभाग ने […]

You May Like