यूक्रेन ने 2023-2025 के लिए भ्रष्टाचार विरोधी कार्यक्रम को दी मंजूरी

Prashan Paheli
कीव : यूक्रेन सरकार ने 2023-2025 के लिए स्टेट एंटी-करप्शन प्रोग्राम को मंजूरी दे दी है। इंटरफैक्स-यूक्रेन समाचार एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि कार्यक्रम में परिकल्पना की गई है कि यूक्रेनी मंत्रालयों, कार्यकारी अधिकारियों, राज्य के उद्यमों और अन्य सरकारी एजेंसियों को भ्रष्टाचार निवारण उपायों के कार्यान्वयन पर रिपोर्ट राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण एजेंसी को देनी होगी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भ्रष्टाचार विरोधी पहल 2021-2025 के लिए भ्रष्टाचार विरोधी रणनीति का एक हिस्सा है। यूक्रेनी सरकार ने एक बयान में कहा कि कार्यक्रम के परिणामस्वरूप सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं में नए कॉर्पोरेट प्रशासन मानकों की शुरूआत होगी और आंशिक रूप से सरकार के स्वामित्व वाली व्यावसायिक संस्थाओं की गतिविधियों पर सार्वजनिक नियंत्रण बढ़ेगा। यूरोपीय संघ में सदस्यता के रास्ते पर यूक्रेन के लिए भ्रष्टाचार को कम करने के उपायों को अपनाना प्रमुख कार्यों में से एक है। सार-आईएएनएस
Next Post

विपक्ष का भारी हंगामा, 7 बार स्थगित हुई सदन की कार्यवाही

देहरादून: भराड़ीसैंण में चल रहे विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के तमाम विधायक सरकार को विभिन्न मुद्दों को लेकर घेरने की कोशिश में उग्र हो गये। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा के गेट पर हाथों में गन्ने लेकर प्रदर्शन किया। विधानसभा […]

You May Like