यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 43वीं गिरफ्तारी

Prashan Paheli
देहरादून: एसटीएफ ने यूकेएसएससी मामले में 43वीं गिरफ्तार की गई है। गिरफ्तार किया गया आरोपित मनोज कुमार चौहान वर्तमान में पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर जनपद सहारनपुर में तैनात है। एसटीएफ ने पेपर लीक मामले सभी आरोपित की आगे की कड़ियों की लगातार तलाश जारी रखी हुई है। इस दौरान आरोपित केन्द्रपाल ने जिन अभ्यर्थियों को नकल करायी गई है, उनका चिह्नीकरण लगातार किया जा रहा है। नकल करने वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ में पता चला कि करीब 08 से 10 अभ्यर्थियों द्वारा नकल करने बाद अपनी पेमेन्ट मनोज कुमार चौहान को दी गई थी। उसने उन सभी को केन्द्रपाल व ललितराज शर्मा के नकल सेन्टर में परीक्षा कराने के लिए भेजा गया था। इस कड़ी में अभी अन्य अभ्यर्थियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। जिनके द्वारा परीक्षा में किसी न किसी के माध्यम से धांधली कर नकल की गयी है। गिरफ्तार किये गये आरोपित मनोज कुमार चौहान नि. ग्राम कासमपुर, थाना जसपुर, उद्यमसिंहनगर है। हाल तैनाती-पशुधन प्रसार अधिकारी, औरंगाबाद, सहारनपुर,उत्तरप्रदेश।
Next Post

सांसद नरेश बंसल ने समीक्षा बैठक ली, कार्य में तेजी लाने हेतु दिए आवश्यक निर्देश

देहरादून: मंथन सभागार में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ जनपद में संचालित विभिन्न योेजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जनप्रतिनिधि ने भी प्रतिभाग किया। सांसद ने क्रमवार विभागीय अधिकारियों से अपने अपने विभाग की संचालित योजनाओं की अद्यतन जानकारी लेते हुए, कार्य […]

You May Like