मेरी बात को अपने गंदे एजेंडे का मुद्दा न बनाएं: नीरज चोपड़ा

Prashan Paheli

नई दिल्ली। भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की हर तरफ से वाहवाही हो रही है। इन सब के बीच नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम द्वारा उनके जैवलिन को लिया गया था। इसके बाद से वह लगातार सोशल मीडिया पर विवाद मचा हुआ है। इसके बाद अब नीरज चोपड़ा ने खुद इस मामले पर एक वीडियो साझा कर अपनी बात कही है। नीरज चोपड़ा ने इस पूरे विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि लोग इस मामले को तूल ना दें।
ऐसे में कोई भी प्लेयर वहां से जैवलिन उठा सकता है और अपनी प्रैक्टिस कर सकता है। यह नियम है और इसमें कोई बुराई नहीं है। इसके बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि अरशद अपनी प्रैक्टिस कर रहा था और मैंने अपना जैवलिन मांगा। नीरज ने कहा कि मेरा सहारा लेकर लोग इसको मुद्दा बना रहे हैं। ऐसा ना करें। खेल सभी को मिलकर चलना सिखाता है। सभी खिलाड़ी आपस में प्यार से रहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी बात ऐसी ना करें जिससे हमको ठेस पहुंचे।
नीरज चोपड़ा ने कहा कि मेरी आप सभी से विनती है की मेरे  को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है। गौरतलब है कि एक इंटरव्यू में नीरज ने बताया कि मैं फाइनल की शुरुआत से पहले अपना जेवलिन तलाश कर रहा था। मुझे वह मिल नहीं रहा था। अचानक मैंने देखा कि पाकिस्तान का अरशद नदीम मेरे जेवलिन के साथ घूम रहा है। मैंने उससे कहा कि भाई ये मेरा जेवलिन है, ये मुझे दे दो। नीरज ने कहा कि तभी आपने देखा होगा कि मैंने अपना पहला थ्रो काफी जल्दाबाजी में फेंका था।

Next Post

अकाली दल के पूर्व मंत्री को आप में कराया शामिल

चंडीगढ़। पंजाब में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पूर्व अकाली मंत्री जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आम आदमी पार्टी […]

You May Like