मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी-काठगोदाम सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया

Prashan Paheli

हल्द्वानी (एएनआई): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। 28 एमएलडी क्षमता वाले प्लांट की लागत 35.58 करोड़ रुपये और लेगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की लागत 3 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री धामी ने पर्यटन और वन्य जीवों की पहचान के लिए बनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय चिड़ियाघर के लिए आवश्यक धनराशि की स्वीकृति की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 नशा मुक्त देवभूमि प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखने की रजत जयंती होगी. मुक्ति केंद्र खोलने की भी घोषणा की।

Next Post

10 फरवरी के बजाय 15 फरवरी को होगी प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक

देहरादून: जोशीमठ आपदा प्रभावितों के पुनर्वास पैकेज पर निर्णय के लिए अहम माने जाने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक टल गई है। अब यह बैठक 10 फरवरी के बजाय 15 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में की जाएगी। गोरतलब है कि जोशीमठ के आपदा प्रभावितों की निगाहें प्रदेश मंत्रिमंडल […]

You May Like