मुख्यमंत्री धामी देहरादून के बाद गैरसैंण में करेंगे ध्वजारोहण

Prashan Paheli

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी मुख्य कार्यक्रम देहरादून स्थित परेड मैदान में ध्वजारोहण के बाद गीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में झंडोतोलन करने जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के चाक चौंबद व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रातः 8ः30 बजे मुख्यमंत्री आवास में झंडा रोहण करेंगे। इसके बाद वे पूर्वाह्न 9ः05 बजे बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 10 बजे परेड़ ग्राउण्ड, देहरादून में आयोजित झंडा रोहण करेंगे।

मुख्यमंत्री अपराह्न 12ः10 बजे विधानसभा भवन भराड़ीसैण में ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री सांय 17ः55 बजे राजभवन, देहरादून में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित स्वल्पहार कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

जिलाधिकारी सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। आजादी के अमृत महोत्सव पर विधानसभा,मुख्यमंत्री आवासा, राजभवन सहित सरकारी भवन, प्रमुख चौक-चौराहे रोशनी से जगमग हुए हैं। जो देखते ही बन रहा है।

राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी विधानसभा परिसर देहरादून में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम है।

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा प्रातः 09 बजे पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे से आजादी की गौरव यात्रा भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा के आयोजन के बाद अपराह्र 03 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन में समापन किया जाएगा।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!

You May Like