मुख्यमंत्री की घोषणाओं को यथाशीघ्र एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश

Prashan Paheli

देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बन्धित मुख्यमंत्री घोषणाओं यथाशीघ्र एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की जो घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं उनकी सूचना जिला विकास अधिकारी कार्यालय को तत्काल प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा विभिन्न कारणों से जो घोषणाएं अभी तक लम्बित है उन कारणों का शीघ्रता से समाधान करते हुए योजनाओं को पूर्ण करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण, पेयजल निगम तथा जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित योजनाओं पर विशेष फोकस करते हुए उनको तेजी से पूरा करने को कहा। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं को कम्पाईल करने के निर्देश दिए ताकि विभागवार घोषणाओं की प्रगति के साथ ही जो घोषणाएं पूर्ण होने वाली हैं तथा जिनमें समय लग रहा है उनकी विस्तृत एवं पूर्ण जानकारी यथा समय देखी जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल सहित लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान, नलकूप, सिंचाई, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

15 अगस्त को आतंकवादी हमले की आशंका

नयी दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राजधानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक में आतंकवादियों को लेकर अलर्ट जारी है। इसी बीच दिल्ली के अफसरों ने उच्चस्तरीय बैठक की है। इसके अलावा राजधानी में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों […]

You May Like