मिलावट करने वालों पर चलेगा खाद्य सुरक्षा विभाग का डंडा

Prashan Paheli

हल्द्वानी। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का डंडा फिर चलेगा। डिप्टी कमिश्नर समेत चार अफसरों की टीम हल्द्वानी पहुंच चुकी है। विभाग का ये अभियान 21 फरवरी तक फैक्ट्रियों और दुकानों में चलेगा।

जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग ने प्रदेशभर में मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाने का मन बनाया है। इसके लिए अलग-अलग जिले के अफसरों की टीम बनाई गई हैं। हर शहर या जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य निरीक्षक को दूसरे जिले या शहर में भेजा गया है। जिससे की कार्रवाई में पारदर्शिता बनी रहे। हल्द्वानी शहर में गुरुवार से शुरू हो रहे अभियान की अगुवाई खुद डिप्टी कमिश्नर अनुज थपलियाल करेंगे। इसके अलावा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार, उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर-सितारगंज की वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा साह, रामनगर के खाद्य निरीक्षक नंद किशोर और जसपुर के खाद्य निरीक्षक पवन कुमार शामिल हैं। अपर्णा साह ने बताया कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए विभाग की ओर से इस तरह के अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं। अभियान के दौरान यदि किसी खाद्य सामग्री में मिलावट की आशंका होती है तो उसे जांच के लिए रुद्रपुर स्थि लैब भेजा जाएगा। साथ ही दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई की भी जांच की जाएगी।

Next Post

ठीक से कूड़े का निस्तारण नहीं होने पर नगरनिगम ने कंपनी को जारी किया नोटिस

देहरादून। नगर निगम के वार्डों से समय से डोर टू डोर कूड़ा नहीं उठने और शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में ठीक से कूड़े का निस्तारण नहीं होने पर निगम ने रैमकी कंपनी को नोटिस जारी किया है। निगम ने कंपनी को एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था दुरुस्त कर […]

You May Like