महिलाओं की ब्लू गैंग डांस और गाने के माध्यम से चला रही है नशा मुक्ति अभियान

Prashan Paheli

#पुलिस के साथ अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही महिलाओं की नीली गैंग ने अब गांव-गांव जाकर गाने और डांस के जरिए लोगों को शराब छोड़ने का संदेश देना शुरू किया है

भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शराबबंदी के लिए एक अनोखे तरीका अपनाया है। यहां महिलाएं गाने और डांस के साथ नशा मुक्ति को लेकर अभियान चला रहा है। पुलिस के साथ अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही महिलाओं की नीली गैंग ने अब गांव-गांव जाकर गाने और डांस के जरिए लोगों को शराब छोड़ने का संदेश देना शुरू किया है।

आपको बता दें कि नीली गैंग का यह जत्था पुलिस अधिकारियों के साथ गांवों में पहुंचने पर गाना गाकर डांस शुरू कर देता है। नाच गाना देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है। इसके बाद लोगो को पुलिस अधिकारी नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हैं। इसके साथ ही सामाजिक बुराइयों पर चर्चा भी की जाती है।

जानकारी के मुताबिक बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए महिलाओं की एक ब्लू गैंग बनाई थी। इस ब्लू गैंग की महिला सदस्यों के लिए ड्रेस कोड भी नीले रंग का ही दिया गया है। ब्लू गैंग पूरे जिले में काम कर रही है।

दरअसल पूरे जिले में ब्लू गैंग की 100 महिला सदस्य काम कर रही हैं। ब्लू गैंग ने नशा मुक्ति के लिए कुछ खास गाने भी तैयार करवाए हैं। इसकी सीडी बनवाई गई है। पिछले दिनों बैतूल प्रवास पर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भी इस ब्लू गैंग की सराहना कर चुके हैं।

ये हैं गाना

ब्लू गैंग की है, पुकार सुन ले ओ भैया
नशा छोड़ो, संभालो घर द्वार, सुन लो ओ भैया
सिगरेट, तम्बाकू, अफीम, गांजा, नशे से जिंदगी खराब, सुन ले ओ भैया
नशा न करना, पैसा बचाओ, बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाओ
आंगन में खुशियां हजार, सुन ले ओ भैया
ब्लू गैंग का यह गाना, यहां ग्रामीण इलाकों में खूब चर्चित हो रहा है।

Next Post

कांग्रेस कर रही किसानों की मौत पर राजनीति: संबित पात्रा

#लखीमपुर हिंसा की घटना और किसानों के मुद्दों पर राहुल गांधी द्वारा मीडिया को संबोधित करने के तुरंत बाद, भाजपा नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता पर हमला किया और कहा, ‘‘यह भ्रम तोड़ना हमारा कर्तव्य है कि राहुल गांधी अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं उनका ये गैर […]

You May Like