मंत्री ने वितरित किए 10 कंप्यूटर

Prashan Paheli

देहरादून: प्रदेश के कृषि मंत्री ने टीएचडीसी के माध्यम से मंगलवार को छात्र-छात्राओं को 10 कम्प्यूटर वितरित किए।

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि नई टेक्नोलॉजी के जमाने में आज किसी भी क्षेत्र में सफल करियर बनाने के लिए छात्र-छात्राओं के पास कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी की जानकारी होना बेहद आवश्यक है। सभी छात्र-छात्राओं तक कंप्यूटर का ज्ञान और उसकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच बेहद ज़रूरी है। ऐसा करना इसलिए ज़रूरी है, ताकि वे उस कौशल को सीख सकें जिसकी आने वाले समय में मांग है।

मंत्री जोशी ने कहा कि आज टेक्नोलॉजी का जमाना है और कोविड के बाद इसकी काफी आवश्यकता महसूस हुई है। मंत्री जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से प्रदेश में 1200 से अधिक टावर स्वीकृत हुए हैं।सरकार दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर निरंतर प्रयास कर रही है, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों को बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी का लाभ छात्र छात्राओं को मिल सके।

उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की मजबूती के लिए शिक्षित होना बहुत आवश्यक है,और प्रदेश सरकार का इस पर विशेष फोकस है इस दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है। जिन विद्यालयों को कंप्यूटर दिए दिए हैं, उनमें जीआईसी भागद्वारी खाल, सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज मसूरी, शहनशाही इंटर कॉलेज राजपुर, गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज गढ़ी कैंट के नाम शामिल हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह, वंदना बिष्ट, युवा मोर्चा अजय सिंह, भारत सिंह नेगी, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Next Post

जनपद में बाल गणना को लेकर सीडीओ ने दिए निर्देश

हरिद्वार: जनपद में बाल गणना की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक ली। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने समिति को निर्देश दिये कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में उल्लिखित दिशा-निर्देशों के तहत 03 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का […]

You May Like