भूखंड बेचने के नाम पर 11 लाख ठगे, मामला दर्ज

Prashan Paheli
रुड़की:न्यू शिवालिक नगर निवासी व्यक्ति से भूखंड बेचने के नाम पर 11 लाख की रकम हड़प ली गई है। पीड़ित ने मामले में रुड़की निवासी पूरे परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में संजय कुमार निवासी न्यू शिवालिक नगर रानीपुर ने बताया कि टिहरी विस्थापित कालोनी में एक भूखंड का सौदा उसने 21 लाख रुपये में शिखा पत्नी संजय कुमार चौधरी निवासी भारत कालोनी ढढेरा परगना तहसील रुड़की से तय किया था। उसने भूखंड खरीदने की एवज में 11 लाख की रकम अदा कर दी थी। शुक्रवार को भूखंड की रजिस्ट्री के लिए दोनों पक्ष तहसील कैंपस में पहुंचे थे। इसी दौरान महिला शिखा एवं उसके पिता किरण पाल सिंह निवासी गांव लिब्बरहेड़ी मंगलौर अचानक गायब हो गए। उसने जब महिला के मोबाइल फोन पर संपर्क साधा, तब मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। महिला के पति संजय चौधरी से संपर्क साधने पर उसे हत्या की धमकी दी। यही नहीं संजय चौधरी ने अपने पुत्र वीशू के साथ पहुंचकर तहसील कैंपस में उसके साथ मारपीट कर दी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि इस संबंध में पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Next Post

श्रीलंका पर मंडराया क्लीन स्वीप का खतरा, फॉलोऑन के बाद भी न्यूजीलैंड से 303 रन पीछे 

वेलिंगटन: श्रीलंका ने फॉलोऑन करने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 113 रन बनाए और उसे पारी की हार से बचने के लिए अब भी 303 रन की जरूरत है। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी […]

You May Like