भीलवाड़ा हरिद्वार से कावड़ लाने के लिए उत्तराखंड पुलिस के पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Prashan Paheli

भीलवाड़ा:  भीलवाड़ा सावन में हरिद्वार से कावड़ लाने के लिए श्रद्धालुओं को इस बार अपना पंजीकरण कराना होगा। उत्तराखंड पुलिस ने इसके लिए एक पोर्टल खोला है। व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए इस बार उत्तराखंड पुलिस ने सावन में कावड़ मेला-2022 में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को पुलिस पोर्टल https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad पर रजिस्ट्रेशन कर ही आने को कहा है।

Next Post

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भागे, पहुंच गए माले

कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे सपत्नीक देश छोड़कर भाग गए। राजपक्षे इस समय मालदीव की राजधानी माले में हैं। आर्थिक संकट, राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा से घिरे श्रीलंका को मझधार में छोड़कर वह बुधवार सुबह मालदीव की राजधानी माले पहुंचे। श्रीलंका के आव्रजन अधिकारियों ने गोटाबाया राजपक्षे, उनकी पत्नी […]

You May Like