भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार कमी

Prashan Paheli

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,490 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अद्यतन किये गए आंकड़े के अनुसार, संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,31,907 हो गयी है।

कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,94,281) दर्ज की गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गयी है।

इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,60,884 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गयी है। आंकड़ों के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी गयी हैं।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी मिले केंद्रीय मंत्री परुषोत्तम रूपाला से भेंट की

दिल्ली: मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परुषोत्तम रूपाला से भेंट कर उत्तराखंड में पशुपालन और डेयरी से संबंधित विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से नेशनल लाईवस्टाॅक मिशन योजना के अन्तर्गत पशुधन बीमा की अवशेष धनराशि अवमुक्त करने और राज्य में […]

You May Like