भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

Prashan Paheli
रांची: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर केशव महाराज कप्तानी कर रहे हैं। इस मुकाबले में बावुमा के अलावा स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी भी नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह रीजा हेंड्रिक्स, ब्योर्न फोर्च्यून और एनरिच नोर्त्जे को शामिल किया गया है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में दो बदलाव किए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। साथ ही ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को डेब्यू करने का मौका मिला है। भारतीय टीम प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आवेश खान। दक्षिण अफ्रीका टीम प्लेइंग-11: केशव महाराज (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, वेन पार्नेल, एनरिच नोर्त्जे, लुंगी एंगिडी और ब्योर्न फोर्च्यून। उल्लेखनीय है कि श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है।
Next Post

पुनीत राजकुमार की फिल्म का ट्रेलर जारी होने पर प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनायें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘गंधड़ा गुड़ी’ फिल्म का ट्रेलर जारी होने पर उसकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार की यह फिल्म 28 अक्टूबर को उनकी पुण्यतिथि से एक दिन पहले रिलीज होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पोस्ट में अभिनेता को भी याद […]

You May Like