टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत के मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर मेडल जीता वहीं शरद कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। हाई जंप टी 63 इवेंट में दोनों को मेडल प्राप्त हुए। मरियप्पन ने 1.86 मीटर, जबकि शरद ने 1.83 मीटर की जंप लगाई।
गोल्ड मेडल अमेरिकी एथलीट के हाथों में आया। अमेरिका के सैम क्रू 1.88 की कूद लगाकर गोल्ड जीतने में कामयाब रहे। रियो मे ब्रॉन्ज जीतने वाले वरुण सिंह भाटी इस बार मेडल से चूक गए।