भारत का चैथा पदक पक्का, पहलवान रवि दाहिया ने फाइनल में बनाई जगह

Prashan Paheli

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय पहलवान रवि दाहिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को पटकनी दे दी है। इसी के साथ ओलंपिक 2020 में भारत का चैथा पदक पक्का हो गया है। रवि दाहिया ने 57 किलोवर्ग में नूरइस्लाम सानायेव को मात दे दी है। इसी के साथ रवि दाहिया ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है।
चैथी वरीयता प्राप्त भारतीय 2-9 से पीछे था लेकिन दहिया ने वापसी करते हुए अपने विरोधी के दोनों पैरों पर हमला किया और उसके गिरने से जीतने में कामयाब रहे। इससे पहले सुशील कुमार ने 2012 लंदन ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाकररजत पदक जीता था।
इससे पहले उन्होंने बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। रवि दाहिया के लिए बुधवार का दिन काफी शानदार रहा क्योंकि अपने सभी मुकाबलों में उन्होंने विरोधियों को चित कर दिया है।

Next Post

लालू के बिहार पहुंचते ही गिर जाएगी नीतीश सरकार: रौशन

पटना। चारा घोटाला मामले में बेल मिलने के बाद जैसे-जैसे लालू यादव की राजनीतिक सक्रियता बढ़ रही है वैसे-वैसे ही बिहार में भी सियासी उबाल देखा जा रहा है। हाल में ही आरजेडी विधायक डॉ मुकेश रौशन ने यह दावा किया कि जिस दिन लालू प्रसाद यादव का कदम बिहार […]

You May Like