नयी दिल्ली। पांच राज्यों में जारी मतगणना से मिल रहे रूझानों से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बृहस्पतिवार शाम को अपनी सर्वाेच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड की बैठक बुला सकती है। रुझानों के मुताबिक भाजपा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है जबकि मणिपुर और गोवा में वह सबसे बड़े के दल के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है।
पंजाब में दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की पूरी संभावना है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे।