नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। 83 मौजूदा विधायकों में से 63 को रिपीट किया गया है। 21 नये प्रत्याशी मैदान में उतारे गये हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मीडिया को यह जानकारी दी। इससे पहले सपा 29, बसपा 53 और कांग्रेस 125 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है।
भाजपा ने कुल 107 नामों का एलान किया है, इनमें से 63 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है। पहले और दूसरे चरण में भाजपा ने बीस विधायकों का टिकट काटा है। जिन्हें टिकट दिया है उनमें 44 ओबीसी,19 एससी और 10 महिलाओं को टिकट दिया है। प्रतिशत के हिसाब से बात करें तो 68: उम्मीदवार ओबीसी, एससी और महिलाएं हैं।
भाजपा ने मेरठ की सात सीटों के अपने प्रत्घ्याशियों की घोषणा इस सूची में कर दी है। दो सिटिंग विधायकों का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया है। मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल और सिवालखास से मनिंदरपाल सिंह नए चेहरे होंगे। अभी तक सात में छह सीटें भाजपा के पास थी जबकि शहर सीट सपा के पास। शहर से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्घ्यक्ष लक्ष्घ्मीकांत बाजपेयी चुनाव हारे थे। इस बार शहर सीट से कमलदत्घ्त शर्मा पर दांव खेला गया है।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मीडिया को यह जानकारी देते हुए कहा कि आज हम दो ऐसे नामों का एलान कर रहे हैं जो ना पहले चरण में हैं और ना ही दूसरे चरण में. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं डिप्टी सीएम प्रयागराज की सिराथु सीट से चुनाव लड़ेंगे।
सिवालखास-मनिंदरपाल सिंह, हस्तिनापुर-दिनेश खटीक, किठौर-सत्यवीर त्यागी, मेरठ शहर-कमल दत्त शर्मा, मेरठ कैंट- अमित अग्रवाल, मेरठ दक्षिण- सोमेंद्र तोमर, सरधना- संगीत सोम, बागपत – योगेश धामा,
बड़ौत – केपी मलिक छपरौली – सहेंद्र रमाला
नजीबाबाद – राजा भारतेंद्र ,नगीना – डॉ.यशवंत सिंह, बढ़ापुर – सुशांत सिंह
धामपुर – अशोक राणा, नहटौर – ओमकुमार, बिजनौर – सूचि मौसम चैधरी
चांदपुर – कमलेश सैनी, नूरपुर – सीपी सिंह, चरथावल – सपना विजय कश्यप
मीरापुर – प्रशांत गुर्जर मुजफ्फरनगर – कपिल देव अग्रवाल, खतौली – विक्रम सैनी,
पुरकाजी – प्रमोद ऊंटवाल, बुढ़ाना – उमेश मलिक थानाभवन – सुरेश राणा
कैराना – मृगांका सिंह शामली – तेजेंद्र निर्वाल बीजेपी से प्रत्याशी
बेहट – नरेश सैनी, नकुड – मुकेश चैधरी, सहारनपुर नगर – राजीव गुंबर
सहारनपुर देहात – जगपाल सिंह, देवबंद -विधायक बृजेश सिंह, रामपुर मनिहारान – विधायक देवेंद्र निम
गंगोह – विधायक कीरत सिंह,