बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला टीम की घोषित

Prashan Paheli

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली महिला टी20 और एकदिवसीय शृंखलाओं के लिये 18-सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा रविवार को की। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष टीम में जगह नहीं बना सकी हैं, जबकि असम की विकेटकीपर उमा छेत्री को पहली बार टीम में तलब किया गया है। यास्तिका भाटिया एकदिवसीय और टी20 दोनों टीमों में बरकरार हैं। राजस्थान की प्रिया पूनिया को दो साल के अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। अंजली सरवानी टी20 टीम में बरकरार हैं और बंगलादेश दौरे पर एकदिवसीय क्रिकेट में भी पदार्पण कर सकती हैं।

अमनजोत कौर को पहली बार एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है, जबकि मोनिका पटेल पहली बार एकदिवसीय स्क्वाड में जगह बना सकी हैं। उत्तर प्रदेश की राशि कनौजिया, आंध्र प्रदेश की अनुषा बरेड्डी और केरल की मिन्नू मणि पहली बार राष्ट्रीय स्क्वाड का हिस्सा बनी हैं। भारत और बंगलादेश के बीच तीन महिला टी20 मैचों की शृंखला नौ जुलाई को शुरू होगी, जबकि तीन महिला एकदिवसीय मैच 16 जुलाई से खेले जायेंगे। सभी छह मुकाबलों का आयोजन मीरपुर के शेर-ए-बंगला क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

भारत की महिला टी20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्या, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, सबभिनेनी मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बरेड्डी, मिन्नू मणि।

भारत की महिला वनडे टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्या, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पूनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बरेड्डी, स्नेह राणा।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह का वर्क कल्चर बनाया है, उसके कारण सभी दल भाजपा से जुड़ना चाहते हैं: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने महाराष्ट्र में अजित पवार के एनडीए गठबंधन में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में जिस तरह का काम किया है, जिस तरह का वर्क कल्चर बनाया है, उसके कारण सभी दल अब भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]

You May Like