बार्सीलोना ने को नहीं खली रॉबर्ट लेवानडॉस्की की कमी, एटलेटिको मैड्रिड को 0-1 से हराया

Prashan Paheli
मैड्रिड: अपने स्टार खिलाड़ी रॉबर्ट लेवांडोवस्की के बिना खेलते हुए भी बार्सीलोना ने स्पेनिश लीग फुटबॉल में एटलेटिको को 1 . 0 से हराकर रीयाल मैड्रिड पर तीन अंक की बढत बना ली। मैड्रिड को शनिवार को विलारीयाल ने 2 . 1 से हराया। एटलेटिको इस हार के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गया। बार्सीलोना के लिये पहले हाफ में उस्मान डेम्बेले ने गोल दागा। बार्सीलोना को इस मैच में अपने शीर्ष स्कोरर लेवांडोवस्की (13 गोल) के बिना उतरना पड़ा क्योंकि विश्व कप ब्रेक से पहले पोलैंड के इस स्ट्राइकर पर तीन मैचों का निलंबन लगाया गया था। अब बार्सीलोना स्पेनिश सुपर कप खेलने सऊदी अरब जायेगी। उसका सामना बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल में कोपा डेल रे चैम्पियन बेटिस से होगा जबकि मैड्रिड और वालेंशिया दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। रीयाल सोशिदाद ने एक अन्य मैच में अलमेरिया को हराया जबकि बेटिस ने रायो वालेकानो को 2 . 1 से मात दी। सेविला ने गेटाफे को 2 . 1 से हराया।
Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने भूस्खलन के मद्देनजर, हर संभव मदद का दिया आश्वासनः सीएम धामी

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जोशीमठ के पवित्र शहर में भूस्खलन के मद्देनजर राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जोशीमठ के हालात की जानकारी ली है और नियमित अपडेट ले रहे […]

You May Like