बारिश से यमुनोत्री धाम का पैदल मार्ग ध्वस्त, दो दिन बंद रहेगी यात्रा

Prashan Paheli
उत्तरकाशी: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भारी भूस्खलन हो रहा है, इससे लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के चलते जिलाधिकारी ने यमुनोत्री यात्रा पर दो दिनों के लिए बैन लगा दिया है। भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के चलते मार्ग का काफी हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया है, जिसके चलते मार्ग पर आवाजाही करना संभव नहीं रह गया है। यमुनोत्री पैदल मार्ग भी भंडेली गाड़ के पास बार-बार बाधित हो रहा है, जिससे यात्रा में खलल पड़ रहा है। ऐसे में यमुनोत्री यात्रा को आज से एक अगस्त तक यानी दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। इधर पुलिस ने भी यमुनोत्री आने जाने वाले श्रद्धालुओं से दो दिन यमुनोत्री यात्रा पर नहीं जाने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि मार्ग की स्थिति को देखते हुए यात्रा करना संभव नहीं है। मार्ग को खोलने का प्रयास लगातार जारी है। भंडेली गाड़ के पास पहले भी मार्ग अवरुद्ध होता रहा है। ऐसे में इस जगह पर स्थाई समाधान किए जाने की जरूरत है।
Next Post

सतपाल महाराज ने किया ध्रुव हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना का शुभारंभ

हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को श्री धुव्र चैरिटेबल हास्पिटल, सजनपुर पीली में आयुष्मान योजना के शुभारंभ करते हुए कहा कि विकास की दृष्टि से अति पिछड़े लालढांग के ग्रामीणों आयुष्मान योजना का लाभ उपलब्ध होगा। महाराज ने कहा कि धुव्र हास्पिटल में ही आयुष्मान योजना के तहत […]

You May Like