बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, रेस्क्यू जारी

Prashan Paheli
देहरादून: पौड़ी जिले के कोटद्वार के लैंसडाउन के सिमड़ी गांव के रिखणीखाल बीरोखाल मार्ग पर बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। एसडीआरएफ की टीम की ओर से राहत एवं बचाव जारी है। बताया जा रहा है कि इस घटना में अब तक छह लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। अन्य की तलाश जारी है। एसडीआरएफ के सेनानायक के मुताबिक मंगलवार रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि धुमाकोट से 70 किलोमीटर आगे टिमरी गांव में बारातियों से भरी एक बास खाई में गिर गई है। इसके बाद श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से की रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। राहत कार्य जारी है। आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून के मुताबिक बारातियों से भरी एक बस लालढांग से काड़ा तल्ला जा रहीं थी। मंगलवार की शाम खाल के सीमडी बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। रात्रि के अंधेरा होने के कारम रेस्क्यू कार्य में परेशानी हो रही है।
Next Post

मंत्री महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से उनके शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट कर नवमी की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री के बीच प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तार से चर्चा वार्ता हुई। विधानसभा अध्यक्ष […]

You May Like