बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यो की समीक्षा

Prashan Paheli

चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों की बैठक लेते हुए बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रथम चरण के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यो में नगर पंचायत, जल संस्थान, जल निगम, पुलिस, राजस्व एवं अन्य विभागों के जो भी सरकारी दफ्तर प्रभावित हो रहे उनको जल्द से जल्द शिफ्ट कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि जो कार्य अभी शुरू हो सकते है उनके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए शीघ्र कार्य शुरू करें। इस दौरान मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यो को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में एडीएम हेमंत वर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, डीटीडीओ वृजेन्द्र पांडे सहित लोनिवि, सिंचाई एवं अन्य संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

भू कानून को लेकर यूकेडी का प्रदर्शन, निकाली रैली, दिया ज्ञापन

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने भू कानून को लेकर आज डोईवाला जॉली ग्रांट चैक पर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की तथा भू कानून की जरूरत को लेकर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया। इसके पश्चात उत्तराखंड क्रांति दल ने नारेबाजी करते हुए दुर्गा चैक तक रैली निकाली और उपजिलाधकारी के […]

You May Like