प्रशासन की कार्यवाही के दौरान दो क्लीनिक सील

Prashan Paheli
हल्द्वानी: स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी कई ऐसे क्लीनिक हैं जो अवैध तरीके से चला रहे हैं। क्लीनिक के नाम पर डॉक्टर लोगों के जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने ऐसे क्लीनिक के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। वनभूलपुरा लाइन नंबर 17 और इंदिरा नगर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिक को सील किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ पहुंची, जहां पर उन्होंने क्लीनिक पर कागजात चेक किए, लेकिन मौके पर क्लीनिक चला रहे संचालक वैध कागजात नहीं दिखा पाए। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने तत्काल दोनों क्लिनिक को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनको इस संबंध में शिकायत मिल रही थी कि वनभूलपुरा और इंदिरा नगर क्षेत्र में अवैध तरीके से क्लीनिक चल रहे हैं। जिससे लोगों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शिकायत के बाद दोनों क्लीनिकों पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान संचालक के पास क्लीनिक चलाने से जुड़े कोई भी वैध कागजात मौके पर नहीं मिले, ऐसे में नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए दोनों क्लीनिक को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक या मेडिकल स्टोर चलाने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही लोगों से इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टरों के चंगुल में ना फंसने की अपील की और लोगों को सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कराने को कहा।
Next Post

सीएम धामी ने किया रोड शो, ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग में की शिरकत

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को रुद्रप्रयाग दौरे पर हैं। जहां सीएम धामी ने प्राचीन देवल से अगस्त्यमुनि के खेल मैदान तक रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने सीएम धामी का फूलों से स्वागत किया। इसके बाद सीएम धामी ने नारी शक्ति वंदन महोत्सव के अंतर्गत आयोजित श्ब्वै, […]

You May Like