प्रधानमंत्री मोदी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ दिसंबर में करेंगे चिंतन!

Prashan Paheli

पीएम मोदी की अगुवाई में हुए चिंतन शिविर बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू को आमंत्रित किया गया था। इस शिविर का आयोजन मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव और पारदर्शिता लाने के लिए किए गया था।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी देश के सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्मंत्रियों के साथ चिंतन शिविर का आयोजन कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक, दिसंबर के पहले हफ्त में इसका आयोजन किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि आयोजन में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के साथ पीएम मोदी होंगे। इसमें सरकारी कार्यक्रमों के अलावा भविष्य नीति पर भी चर्चा की जा सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2019 के आम चुनाव के बाद पीएम मोदी की सभी राज्यों के सीएम के साथ यह पहली बैठक होगी।

पीएम मोदी की अगुवाई में हुए चिंतन शिविर बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू को आमंत्रित किया गया था। इस शिविर का आयोजन मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव और पारदर्शिता लाने के लिए किए गया था। पांच दिन के इस चिंतन शिविर में अगल-अगल मंत्रियों और विभागों की ओर से कई प्रजेंटंशन भी दिए गए थे। गुप्त रूप से हुए मंत्रिमंडल में बदलाव के एक महीने बाद एक रोड मैप तैयार किया गया है। पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों के मंत्री और सचिवों से साफ कहा गया कि, साल 2024 तक के सभी प्रोजेक्ट समय तक पूरा हो जाना चाहिए।

Next Post

किसान संकट का हल निकालना होगा नहीं तो चुनाव के दौरान गांव में एंट्री नहीं देंगे लोगः अमरिंदर

अमरिंदर ने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गांव वाले राजनीतिक दलों को प्रचार करने की अनुमति नहीं देंगे। चंडीगढ़। पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से इसकी […]

You May Like