प्रधानमंत्री मोदी ने एशियाई खेलों में भारतीय एथलीटों के 107 पदक जीतने को बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

Prashan Paheli
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में भारतीय एथलीटों के 107 पदक जीतने को ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ बताया और कहा कि खिलाड़ियों के अटूट संकल्प तथा कड़ी मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है। भारतीय खिलाड़ियों ने पिछले एक पखवाड़े में अपनी कड़ी मेहनत से एशियाई खेलों में 107 पदकों के जादुई आंकड़े को छुआ। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘एशियाई खेलों में भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि! पूरा देश इस बात से बेहद खुश है कि हमारे अद्भुत खिलाड़ी अब तक के सर्वाधिक 107 पदक लेकर आए हैं, जो पिछले 60 साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन है।’ उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों के अटूट संकल्प, अथक भावना और कड़ी मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है। मोदी ने कहा, ‘उनकी जीत ने हमें यादगार क्षण दिए हैं, हमें प्रेरित किया है और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।’ भारतीय खिलाड़ियों ने हांगझोउ में 107 पदक के साथ नया रिकॉर्ड कायम किया। खिलाड़ियों के जहन में यह आंकड़ा कम से कम 2026 में जापान के आइची-नागोया में होने वाले अगले खेलों तक जरूर रहेगा। भारत ने हांगझोउ में 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य पदक जीते हैं।
Next Post

आतंकी शाहनवाज और रिजवान अली ने हल्द्वानी में किया था IED परीक्षण, पुलिस और खुफिया विभाग को हवा तक नहीं लगी

हल्द्वानी: दिल्ली को दहलाने की साजिश में हल्द्वानी का नाम भी आ रहा है और एक राष्ट्रीय अखबार का दावा है कि दिल्ली को दहलाने के लिए जिस आईईडी बम (Improvised Explosive Device)का इस्तेमाल होना था, उसके धमाकों का परीक्षण हल्द्वानी में किया गया था। हालांकि हल्द्वानी पुलिस और खुफिया […]

You May Like