प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड दौरा कल

Prashan Paheli

देहरादूनः प्रधानमत्री मोदी कल उत्तराखंड के दौरे पर आयेगें. इस दौरान प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 12 अक्टूबर यानी गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पीएम मोदी पिथौरागढ़ के जोलिंगकोंग पहुंचेंगे, जहां वह पार्वती कुंड में पूजा और दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री इस स्थान पर पवित्र आदि-कैलाश से आशीर्वाद भी लेंगे. यह क्षेत्र अपने आध्यात्मिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है.

इसके बाद पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे पिथौरागढ़ के गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वह स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे. साथ ही कला और उत्पादों की एक प्रदर्शनी में शामिल होंगे. वह सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों के साथ भी बातचीत करेंगे.

वहीं दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर पहुंचेंगे. यहां वह जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे. लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित, जागेश्वर धाम के मंदिर शामिल हैं.

इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां वह ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल जैसे क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे उनमें पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित 76 ग्रामीण सड़कें और 25 पुल शामिल हैं.

Next Post

वेस्टर्न रेलवे ने जीता पहला मैच

हल्द्वानी: ऑल इंडिया रेलवे हैंडबाल चैंपियनशिप का गौलापार स्टेडियम में रंगारंग आगाज हुआ। पहला मैच पुरुष वर्ग का रेलवे बोर्ड व वेस्टर्न रेलवे के बीच खेला गया। इसमें वेस्टर्न रेलवे ने 14-05 से जीत दर्ज की। पूर्वोत्तर रेलवे खेल संघ इज्जतनगर मंडल की ओर से गौलापार स्टेडियम में आयोजित हैंडबाल […]

You May Like