प्रधानमंत्री मोदी आज अंतरराष्ट्रीय श्रीअन्‍न सम्‍मेलन का करेंगे उद्घाटन

Prashan Paheli

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सुबह ग्‍यारह बजे नई दिल्‍ली में अंतरराष्ट्रीय श्रीअन्‍न सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे। वे इस अवसर पर उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित भी करेंगे। श्री मोदी अंतर्राष्‍ट्रीय मोटा अनाज वर्ष पर विशेष रूप से जारी डाक टिकट और सिक्‍के का लोकार्पण भी करेंगे। इस अवसर पर मोटे अनाज पर एक वीडियो जारी किया जाएगा और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् और भारतीय कदन्न अनुसंधान-आईआईएमआर को वैश्विक उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र घोषित किया जाएगा। सम्‍मेलन में छह देशों के क‍ृषि मंत्री, अंतरराष्‍ट्रीय वैज्ञानिक, पोषण विज्ञानी, स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ और स्‍टार्ट-अप लीडर भी शामिल हों रहे हैं। कार्यक्रम में सौ से अधिक देशों की भागीदारी होगी और कई देशों के प्रतिनिधि वर्चुअली शामिल होंगे।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना आज करेंगे भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। दोनों देशों के बीच पहली सीमा पार तेल पाइपलाइन का उद्घाटन करने का कार्यक्रम शाम 5 बजे तय किया गया है। भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन की प्रमुख विशेषताएं यह हैं […]

You May Like