प्रधानमंत्री ने इलाबेन भट्ट के निधन पर शोक व्यक्त किया
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता इलाबेन भट्ट के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण, समाज सेवा और युवाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों को याद किया।
प्रधानमंत्री ने गुजराती में ट्वीट किया, “इलाबेन भट्ट के निधन से दुखी हूं। युवाओं के बीच महिला सशक्तिकरण, समाज सेवा और शिक्षा को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें लंबे समय तक याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।”
उल्लेखनीय है कि गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को इला भट्ट का निधन हो गया। वे 89 वर्ष की थीं।