पैराग्लाइडिंग एसआईवी प्रशिक्षण आयोजित, 21 पायलटों ने किया प्रतिभाग

Prashan Paheli

टिहरी: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा 22 अप्रैल तक आयोजित पैराग्लाइडिंग एसआईवी प्रशिक्षण का आज समापन हो गया है। प्रशिक्षण में 20 पुरुष एवं 01 महिला पायलट सहित कुल 21 पैराग्लाइडिंग पायलटों द्वारा सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया गया।

मुख्य प्रशिक्षक तानाजी टॉकवे ने कहा कि प्रताप नगर से कोटी कॉलोनी पैराग्लाइडिंग साइट एसआईवी प्रशिक्षण हेतु देश के मुख्य स्थलों में से एक है। उन्होंने बताया कि एसआईवी प्रशिक्षण में पैराग्लाइडिंग पायलट द्वारा यदि हवा में किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना रहती है तो उस दुर्घटना से पायलट स्वयं को एवं पर्यटक को किस तरह से बचाव का प्रशिक्षण दिया दिया जाता है। बताया कि प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे सभी 21 पायलटों द्वारा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक लिया गया।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने कहा कि पैराग्लाइडिंग एसआईवी प्रशिक्षण हेतु प्रताप नगर का चयन किया जाना यहां के स्थानीय युवाओं के लिए गर्व की बात है और भविष्य में वह इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रतापनगर से कोटी कालोनी साइट को पैराग्लाइडिंग एसआईवी प्रशिक्षण हेतु देश के मुख्य एसआईवी प्रशिक्षण स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है। इस अवसर पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के एयरोस्पोर्ट्स विशेषज्ञ शंकर बोरा सहित दर्शन पंवार एवं अन्य मौजूद रहे।

Next Post

धामी सरकार के लिए राहत की खबर, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का धरना 20 दिनों के लिए स्थगित

जोशीमठ: चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले धामी सरकार के लिए जोशीमठ से एक राहत की खबर आई है। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में विस्थापन, मुआवजना व जोशीमठ को आपदा प्रभावित घोषित किए जाने की मांग को लेकर 107 दिनों से चल रहे धरना 20 दिनों के […]

You May Like