पूर्व सी.जे.आई ने आर.एस.एस संस्थापक डॉ. हेडगेवार के पैतृक आवास का किया दौरा, संघ प्रमुख से भी की मुलाकात

Prashan Paheli

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के पैतृक घर का दौरा किया। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार जस्टिस बोबडे ने संघ मुख्यालय में औपचारिक रूप से आरएसएस के चीफ मोहन भागवत से मुलाकात भी की है। नागपुर में संघ के अन्य पदाधिकारियों से भी पूर्व सीजेआई की मुलाकात हुई है। बता दें कि जस्टिस बोबडे भी नागपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने कई सालों तक शहर में वकालत भी की थी।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस बोबडे अपना ज्यादातर वक्त इसी शहर में बिताते हैं। उनके पूर्ववर्ती न्यायमूर्ति रंजन गोगोई को पिछले साल उनकी सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद राज्यसभा के लिए नामित किया गया था, जिससे एक बड़ा विवाद पैदा हुआ था। जस्टिस बोबडे अब तक इस तरह के किसी भी विवाद से दूर रहे हैं।

Next Post

सीएम योगी चुनाव लड़ेंगे तो उनके सम्मान में नहीं खड़ा करेंगे प्रत्याशीः राजा भैया

अयोध्या। रामलला व हनुमानगढ़ी का आशीर्वाद लेकर जनसत्ता दल ने अपनी जनसेवा संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। प्रतापगढ़ के कुंडा से सुल्तानपुर के रास्ते अयोध्या पहुंचे पूर्वमंत्री व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या ने मंगलवार को अयोध्या पहुचे। जहां से भगवान श्रीराम व हनुमानगढ़ी […]

You May Like