पुलिस के हत्थे चढ़े दो सटोरिए

Prashan Paheli
हल्द्वानी: पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सट्टा पर्ची और नगदी बरामद हुई है। उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। राजपुरा पुलिस ने गश्त के दौरान टनकपुर रोड तिराहे के पास एक युवक को सट्टे की खाईबाड़ी करते एक युवक को धर दबोचा। उसके पास से सट्टा पर्ची और 1330 रूपए की नगदी बरामद हुई है। पकड़े गए सटोरिए ने अपना विशाल आर्या उर्फ लट्टर निवासी वार्ड नंबर 12 राजपुरा राजेन्द्र नगर बताया। वहीं बनभूलपुरा पुलिस को चोरगलिया रोड पर चैकिंग के दौरान गफूर बस्ती में सट्टे की खाईबाड़ी होने की सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को धर दबोचा। उसके पास से सट्टा पर्ची और 1030 रूपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों सटोरियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।
Next Post

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शुरू की शीतकालीन चारधाम यात्रा

हरिद्वार: ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने  बुधवार से उत्तराखंड के चारधामों की शीतकालीन तीर्थ यात्रा की शुरुआत कर दी है। हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ यात्रा शुरू की गई। इसके बाद अब बड़कोट नगर क्षेत्र में उनका अभिनंदन व भव्य स्वागत किया जाएगा। सबसे पहले वह मां […]

You May Like