पीएम मोदी के पिथौरागढ़ के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चौकस

Prashan Paheli

देहरादून: अक्टूबर में प्रधानमंत्री मोदी का पिथौरागढ़ दौरा प्रस्तावित है जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं हैं। नैनीसैनी हवाई अड्डे से लेकर प्रस्तावित जनसभा स्थल सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम तक प्रत्येक घर, कार्यालय, निजी कार्यालय सभी जगह पुलिस लोगों का सत्यापन कर रही है। इधर धारचूला के नारायण आश्रम, आदि कैलाश आदि स्थानों पर भी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी का 11 और 12 अक्तूबर को आदि कैलाश, नारायण आश्रम में भ्रमण और पिथौरागढ़ में जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
उनके दौरे को देखते हुए पुलिस और एसएसबी ने भी नेपाल सीमा पर कांबिंग की। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में मादक पदार्थों, अवैध शराब की बिक्री, तस्करी और सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

झूलाघाट पर भी एसएसबी और पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी मायावती आश्रम भी जा सकते हैं। फिलहाल उनके दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं प्रशासनिक अमला तेजी से साफ-सफाई, सड़कें आदि चकाचक करने में जुट गया है।

Next Post

राज्य सरकार के इन कर्मचारियों को मिलेगी 180 दिन की छुट्टी

देहरादून : राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला एवं एकल पुरुष कर्मचारियों को बाल- दत्तक ग्रहण अवकाश (Child Adoption Leave ) की सुविधा मिलेगी। वित्त विभाग ने मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया है। देखें मूल आदेश

You May Like