पिस्टल दिखाकर बाईक लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, तीसरे साथी की तलाश

Prashan Paheli

देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पिस्टल दिखाकर मोटरसाईकिल लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पिस्टल समेत लूट की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनका तीसरा साथी पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार दो बदमाशों को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। तीसरे साथी की तलाश जारी हैI

डीआईजी/एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 अगस्त को राघव विहार निवासी राकेश सिंह ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई राजेश अपनी कम्पनी सेलाकुई से घर की तरफ आ रहा था तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने उसके भाई को पिस्टल दिखाकर उसकी मोटरसाईकिल लूट ली।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जिसके बाद पुलिस ने शिमला बाईपास से जाने वाले सभी मार्गो पर लगे लगभग 2000 सीसीटीवी कैमरों को खंगालाI जिसके बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। जिसके आधार पर पुलिस ने फुलसैनी से धौलास की तरफ जाने वाले रास्ते से लूट की अपाचे मोटरसाईकिल के साथ दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस व लूटी गयी अपाचे मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली है।

पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम सुखजिन्दर उर्फ सुक्खू निवासी मौहल्ला खारखाना ग्रेवाल कालोनी सिरसा हरियाणा व शिव कुमार उर्फ गोलू पुत्र अजीत कुमार निवासी खन्ना कालोनी बस स्टैण्ड वाली गली सिरसा हरियाणा बताया। उन्होंने अपने तीसरे साथी का नाम अमरजीत उर्फ गूरी निवासी खैरपुर सिरसा हरियाणा बताया।

उन्होंने बताया कि वह जुलाई माह में यहां आकर प्रेमनगर में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे। वह किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन उनको मौका नहीं मिल पाया था। फिर वह हरियाणा चले गये। घटना वाले दिन ही वह हरियाणा से दून वापस आये थेI घटना को अंजाम देकर वह पांवटा साहिब से चण्डीगढ मोहाली होते हुए पंजाब चले गये थे। मोटरसाईकिल को उन्होंने अपने परिचित के यहां छुपा दिया था और उसकी नम्बर प्लेट चेंज कर दी थी। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Next Post

आज का पंचांग, 20 अगस्त 2023

धर्म: पंचांग- 20 अगस्त 2023 विक्रम संवत- 2080, अनला शक सम्वत- 1945, शोभकृत पूर्णिमांत- श्रावण अमांत- श्रावण तिथि शुक्ल पक्ष चतुर्थी- अगस्त 19 10:19 PM- अगस्त 21 12:22 AM शुक्ल पक्ष पंचमी- अगस्त 21 12:22 AM- अगस्त 22 02:00 AM नक्षत्र हस्त- अगस्त 20 01:47 AM- अगस्त 21 04:22 AM […]

You May Like