पिछली सरकारों ने दिया है आदिवासियों को धोखा: मोदी

Prashan Paheli

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच में राम-राम और सेवा जोहार कर अपनी भाषण की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। आज भारत अपना पहला जनजातीय दिवस मना रहा है।

भोपाल। राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में ‘जनजातीय गौरव दिवस समारोह’ का आयोजन किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच में राम-राम और सेवा जोहार कर अपनी भाषण की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। आज भारत अपना पहला जनजातीय दिवस मना रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में इस नए संकल्प के लिए मैं पूरे देश को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मैं आज यहां प्रदेश के जनजातीय समाज का आभार व्यक्त करता हूं। आपका यह प्यार आपकी सेवा के लिए, दिन रात एक करने के लिए उर्जा देता है। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में आदिवासी अपने गीत और धूम के साथ अपनी भावनाएं प्रगट कर रहे हैं। मैंने प्रयास किया उन गीतों को समझने के लिए। मेरा अनुभव रहा है कि जीवन का काल खंड आदिवासियों के बीच बिताया है।

पीएम मोदी ने कहा कि आपने जो कहा वो देशभर के लोगों को आपका एक-एक शब्द जीवन जीने का कारण, इरादा बखूबी प्रस्तुत करता है। जीवन एक दिन मिट्टी में मिल जाएगा। आदिवासी शिक्षित हैं बस हम शिक्षित होना बाकी है। जब अंत समय आया तब मन में पछताना व्यर्थ है. धरती खेत खालिहान किसी के नहीं है। अपने मन में गुमान करना व्यर्थ है। धन दौलत किसी काम के नहीं है। इसे यही छोड़कर जाना है।

उन्होंने शिवराज सिंह की सरकार ने कई योजनाओं का शुभारंभ कियाम ‘राशन आपके ग्राम’ योजना और सिकल सेल (हीमोग्लोबिनोपैथी) मिशन का शुभारंभ किया गया। पीएम योजना के तहत मुफ्त राशन मिलने से गरीब परिवारों को मदद मिलेगी। आपके घर के पास सस्ता राशन पहुंचेगा। आयुष्मान भारत योजना से पहले ही अनेक बीमारियों का मुफ्त इलाज आदिवासियों को मिल रहा है। मुझे खुशी है कि आदिवासियों में तेजी से टीकाकरण हो रहा है. वो टीका के महत्व को समझते हैं। 100 साल की सबसे बड़ी महामारी से दुनिया लड़ रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि दसको पहले मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। दूसरे राजनीतिक दल ने आदिवासियों को सुविधाओं से वंचित रखा। उन्हीं सुविधाएं का आश्वासन देकर वोट मांगे। गरीबों को असहाय छोड़ दिया। जब मुझे 2014 में देश का पीएम चुना गया, तब से आदिवासियों और गरीबों को सुविधाएं दी जा रही है। सभी आदिवासी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। सभी को खाते में योजनाओं के तहत राशि मिल रही है। सभी को घर-घर नल जल योजना के तहत पानी मिल रहा है।

Next Post

प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश बनाने में ऊर्जा कर्मी बनें सहयोगीः मुख्यमंत्री

#योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं तेजी #प्रदेश की आर्थिकी का आधार बने ऊर्जा क्षेत्र देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यूजेवीएनएल […]

You May Like