नैनीताल में भारी बारिश का कहर, नाले में बह रही कार

Prashan Paheli
देहरादून: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश परेशानी का सबब बन रही है। पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से शेरनाला उफान पर आ गया। जिसके कारण इसमें एक कार बह गई। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिस कारण नदी-नाले उफान पर है। भारी बारिश के कारण शेरनाला उफान पर आ गया। जिस कारण इसे पार करते समय इसमें एक कार बह गई। कार सवारों ने कार से कूदकर तैरकर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के मुताबिक शेरनाला पार करते समय आई 20 कार अचानक बीच रास्ते में बंद हो गई। जिसका बाद कार चालक के काफी कोशिश करने के बाद भी वो स्टार्ट नहीं हो पाई। इसी बीच शेरनाले का बहाव काफी तेज हो गया। जिस से कार उसमें बहने लगी। कार को बहता देख कार सवारों ने कूदकर अपनी जान बचाई। पानी का बहाव इतना तेज था कि कार पानी के साथ बह कर मुख्य मार्ग से करीब 500 मीटर नीचे जाकर रूक गई। मूसलाधार बारिश के चलते हल्द्वानी-चोरगलिया मुख्य मार्ग पर करीब तीन घंटे तक यातायात बंद रहा। पानी का बहाव कम होने के बाद यातायात को सुचारू किया गया। पानी कम होने के बाद ही वाहन चालकों को आने-जाने की अनुमति दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार तीनों युवक पीयूष अग्रवाल, रवि मिश्रा, अजय मिश्रा लखीमपुर खीरी यूपी के रहने वाले हैं। जो कि हल्द्वानी अपने रिश्तेदारों के पास जा रहे थे।
Next Post

लक्ष्य सेन फाइनल में,पीवी सिंधु सेमीफाइनल में यामागुची से हारीं 

कालगैरी:   राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन लक्ष्य सेन ने यहां जापान के केंटा निशिमोटो पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। सेन ने जापान के 11वीं रैंकिंग के खिलाड़ी को 21-17 21-14 से हराकर अपने दूसरे सुपर 500 फाइनल में […]

You May Like