नहाते समय नदी मे डूबा किशोर, तलाश जारी

Prashan Paheli

नैनीताल। जनपद के रामनगर में 17 वर्षीय किशोर कोसी नदी में नहाते समय डूब गया है। किशोर के डूबने की सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। काफी खोजबीन के प्रयास किए गए, लेकिन अंधेरा होने की वजह से देर रात रेस्क्यू का कार्य रोक दिया गया है। रविवार सुबह रेस्क्यू टीम ने फिर से सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक किशोर का पता नहीं चल पाया है।
मिली शनिवार शाम को कोसी नदी में नहाने गए 17 वर्षीय किशोर प्रिंस ध्यानी कोसी नदी में डूब गया. प्रिंस ध्यानी रामनगर के चिल्लकिया गांव का रहने वाला था। प्रिंस ध्यानी के कोसी नदी में डूबने की सूचना स्थानीय व्यक्ति किशोर पाठक ने गर्जिया पुलिस चैकी को दी। सूचना पर पुलिस साथ ही रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया। रेस्क्यू टीम ने रविवार सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया है, लेकिन किशोर का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं, किशोर के डूबने पर गांव में शोक का माहौल है, तो वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Next Post

 सेवानिवृत्त अधिकारी का हत्‍यारा गिरफ्तार, अप्राकृतिक यौन संबध के लगाए मृतक पर आरोप

देहरादून। करनपुर बाजार में करीब दो महीने पहले हुए वन विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी की हत्या के आरोपित को उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को भिवाड़ी अलवर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे बुजुर्ग व आरोपित के बीच अप्राकृतिक संबंध सामने आए हैं। डालनवाला कोवताली के इंस्पेक्टर एनके […]

You May Like